Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारमैथिली साहित्य महासभा (मैसाम) के तत्वावधान में आगामी 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय...

मैथिली साहित्य महासभा (मैसाम) के तत्वावधान में आगामी 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर दसवें वार्षिकोत्सव का संयुक्त आयोजन

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की खबर

मैथिली साहित्य महासभा (मैसाम) के तत्वावधान में गोल मार्केट, नई दिल्ली स्थित मुक्तधारा सभागार में आगामी 21 फरवरी 2025, शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम के 7 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर वार्षिक संगोष्ठी, वसंतोत्सव और महासभा के दसवें वार्षिकोत्सव का संयुक्त आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर एक भव्य कवि गोष्ठी, ‘आचार्य रामलोचन शरण: व्यक्तित्व और कृतित्व’ विषय पर वार्षिक संगोष्ठी, और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इस वार्षिक आयोजन में मैथिली में सुदीर्घ साहित्य साधना हेतु वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वीरेंद्र मल्लिक जी को पहला ‘मैसाम सम्मान-2025’ प्रदान किया जाएगा । इस सम्मान के अंतर्गत उनको मैसाम के द्वारा नगद राशि 31000/- रुपया के साथ मिथिला चित्रकला से सुसज्जित पाग-दोपटा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा ।

समस्त मातृभाषा मैथिली अनुरागी लोगों से विनम्र आग्रह किया गया है कि कार्यक्रम में अपनी अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित कर आयोजन को सफल बना अनुगृहीत करें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर