Sunday, July 6, 2025
No menu items!
Homeत्योहारमधुबनी जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया...

मधुबनी जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह।

 

मधुबनी: 26 जनवरी 2025– सम्पूर्ण मधुबनी जिले में पूरे हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह। माननीय मंत्री खाद्य एवं उपभो क्ता संरक्षण* *विभाग सह प्रभारी मंत्री* *मधुबनी जिला श्रीमती लेशी सिंह ने वॉटसन स्कूल में आयोजित मुख्य समारोह में किया झंडोत्तोलन।माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार कुमार वर्मा ने समाहरणालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में किया झंडोतोलन। वही पुलिस अधीक्षक योगेन्द कुमार ने पुलिस लाइन मधुबनी में फहराई तिरंगा। जिले के महादलित टोलों में भी उत्सव एवं उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस। ग्राम शम्भुआड ,वार्ड नंबर 5 स्थित महादलित टोला में टोला बुजुर्ग श्री रामविलास राम ने माननीय प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में फहराया तिरंगा।वही वार्ड नंबर 4 शंभूआर महादलित टोला में टोला बुजुर्ग ने जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की उपस्थिति में फहराई तिरंगा। वॉटसन स्कूल मैदान में जिला प्रशासन बनाम मीडिया एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन ,जिसमें संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन की हुई जीत।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर