मधुबनी: समाजसेवी राजा ठाकुर व उनके बेटी भूमि ठाकुर ने शनिवार को नव पदस्थापित एसपी को भगवती चित्र भेंट कर स्वागत किया. बातातें चलें कि भूमि जिला में आने वाले सभी पदाधिकारियों का स्वागत अपने इसी अंदाज में करती है. वे सूबे के सीएम नितिश कुमार को भी आरके कॉलेज स्थित भगवती का चित्र भेंट कर चुकी है. साथ ही बिहार के कई राजनेताओं को भी भगवती चित्र से स्वागत कर चुकी है।
ज्ञात हो कि भूमि का नामकरण सूबे में आए भयंकर भूकंप में जन्म होने के कारण पड़ा है. साथ ही राजा ठाकुर परिवार समाजसेवा से जुड़ी है. ये हमेशा से समाज के गरीबों, असहायों का मदद अपने शरीर से करता आ रहा है. आर्थिक दृष्टिकोण से खुद पिछड़ा रहने के बावजूद ये शरीर से लोगों का हमेशा मदद करता रहता है. जहां आर्थिक समस्या हो तो लोगों से मदद लेकर जरूरतमंदों को मदद करना इनकी नीयत है. नव पदस्थापित एसपी ने भूमि ठाकुर को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी.