माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग ने मधुबनी जिला अंतर्गत 25.49 करोड़ की लागत से मॉडल सदर अस्पताल की सेवा का शुभारंभ, 2.05करोड़ की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैलांचा एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मधुबनी टोल का उद्घाटन तथा 9.42 करोड़ की लागत से 22 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया शिलान्यास।
संस्कृत उच्च विद्यालय मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में श्री मंगल पांडे माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा मधुबनी जिला अंतर्गत 25.49 करोड़ की लागत से मॉडल सदर अस्पताल की सेवा का शुभारंभ, 2.05 करोड़ की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक* *स्वास्थ्य केंद्र बैलांचा एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मधुबनी टोल का उद्घाटन तथा 9.42 करोड़ की लागत से 22 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किया गया। मधेपुर के द्वालख,टंगराहा, बकुआ ,घोघरडीहा के देवनाथ पट्टी, परसा,लौकी के ठाड़ी, मनसापुर, औराहा, नरहिया, खुटौना के बीरपुर भजनहा बेनीपट्टे के पाली, ब्रह्मपुरा, करही,बिशनपुर, बासोपट्टी के भैयापट्टी ,भलुआही, घोरबांकी, बाबूबरही के सतधारा, कलुआही के हरिपुर डीह टोल , लदनिया के महुलिया एवं* *योगिया में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।