Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारजिलाधिकारी ने वॉटसन स्कूल परिसर स्थित मुख्य समारोह स्थल पर केक काटकर...

जिलाधिकारी ने वॉटसन स्कूल परिसर स्थित मुख्य समारोह स्थल पर केक काटकर एवं गुब्बारा गुच्छ उड़ाकर समारोह के कार्यक्रम का किया आगाज

 

52वां जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रमों की धूम रही। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में वॉटसन स्कूल मैदान से प्रभातफेरी निकाली गई,जो थाना चौक,स्टेशन होते हुए वापस नगर भवन में समाप्त हुई। ढोल नगाड़ों की थाप पर जल ही जीवन है,जल है तो कल है,जल-जीवन-हरियाली,तभी होगी जीवन मे खुशहाली आदि जल संरक्षण के नारों से सुबह-सुबह पूरा मधुबनी शहर गुंज उठा। बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। लोग सुबह-सुबह अपने घरों की छतों से प्रतिभागियों का हौसला आफजाई करते दिखे। प्रभातफेरी कार्यक्रम के उपरांत महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित हुई। रेलवे स्टेशन स्थित बापू की प्रतिमा, थाना चौक स्थित महान कवि कोकिल विधापति जी की प्रतिमा एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित तमाम वरीय अधिकारियों ,समाजसेवियों आदि ने माल्यार्पण किया जिलधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं वरीय अधिकारियों ने मुख्य समारोह स्थल पर केक काटकर एवं गुब्बारा गुच्छ उड़ाकर समारोह के कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। वॉटसन स्कूल के प्रांगण में आयोजित जिला स्थापना दिवस के मुख्य समारोह के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया और विभिन्न विभागों के कुल 32 स्टॉल लगाए गए।विकास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं सहित विकास कार्यो को प्रदर्शित किया गया।आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल पर एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रील द्वारा विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी दी गई,वही काफी संख्या में आपदा से बचाव से संबधित पुस्तकें, फोल्डर,पम्पलेट आदि का वितरण किया गया।परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगो से शपथ पत्र भरवाया गया। कुश्ती,बैडमिंटन,वॉलीबॉल, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता के का भी अयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी कला से सभी को प्रभावित किया। इसके अतिरिक्त लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जिला आपूर्ति कार्यालय, आईसीडीएस, जिला कल्याण कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, जिला आपदा प्रबंधन कोषांग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विद्युत विभाग, गव्य विकास, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, साक्षरता अभियान, जिला पंचायत शाखा, जिला योजना शाखा, सहकारिता, उद्यान एवं कृषि विभाग के स्टाल शामिल हैं। इतना ही नहीं मशरूम के क्षेत्र में नवाचार आधारित फूड स्टॉल भी लगाए गए थे। इन सभी स्टॉल का जिलाधिकारी द्वारा बारी बारी निरीक्षण किया गया और उपलब्धियों की जानकारी ली गई।दिन के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों ने भी अपनी कला का परिचय देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला उद्यान विभाग की ओर से लगाए गए स्टाल पर जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा उद्यान निदेशालय के द्वारा क्रियान्वित योजना अंतर्गत दो किसानों को क्रमशः चेक और चाभी दिया गया ।प्रमिला देवी पति जीवछ महतो ग्राम -पटवारा,पंचायत-पटवारा द. प्रखण्ड- राजनगर को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत मशरूम हट निर्माण किए जाने के पश्चात मो.72,850 रुपये का भुगतान प्रतीक चेक के माध्यम से किया गया है। बागवानी यंत्र योजना के तहत लाभुक किसान श्री जयदीप कुमार , ग्राम-शिवीपट्टी प्रखण्ड- राजनगर को छोटा ट्रैक्टर की चाभी दे कर लाभान्वित किया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,डीडीसी दिपेश कुमार,एडीएम शैलेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,एडीएम आपदा संतोष कुमार,एसडीओ अश्वनी कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी अधिकारी एवम काफी संख्या में बच्चे,महिलाएं एवं आमजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर