Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeशिक्षाएमटीसी ग्लोबल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग 2024 से सम्मानित किये गये...

एमटीसी ग्लोबल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग 2024 से सम्मानित किये गये डॉ. आनन्द मोहन झा

 

डॉ• आनन्द मोहन झा, मधुबनी जिला अंतर्गत लखनौर प्रखंड के एक छोटे से गाँव नवटोल के निवासी है तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा के पूर्व छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु नारायण झा के पुत्र हैं। डॉ• आनन्द मोहन झा वर्तमान में महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग के शिक्षक है।
डॉ. आनन्द मोहन झा को एमटीसी ग्लोबल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग 2024 से नवाजा गया है।
एमटीसी ग्लोबल संस्था के संस्थापक सह निदेशक प्रो. भोलानाथ दत्त ने बताया कि डॉ. झा को यह अवार्ड शैक्षनिक क्षेत्र में वर्ष 2024 में उत्कृष्ट व आउटस्टेंडिंग प्रदर्शन के लिये दिया जा रहा है। हम डॉ. झा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।

ज्ञात हो कि डॉ. झा का कई आलेख यूजीसी केयर लिस्टेड जैसे प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित हो चुका है और कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल के संपादकीय बोर्ड के भी वो सदस्य हैं। उनके अभी तक 26 से अधिक शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। इनकी अभी तक रसायनशास्त्र की 3 बुक चैप्टर जो इंटरनेशनल पब्लिशर के द्वारा 3 अलग-अलग पुस्तकों में पब्लिश्ड हो चुकी है। उनकी अभी तक एक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है। वह एक यूजीसी का माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट भी सफलतापूर्वक पूरा कर चुके है। वह बहुत सारे संस्था के लाइफ टाइम मेंबर भी है। इन्हें अभी तक 12 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय अवार्ड्स भी मिल चुके है, जिनमें यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन बेस्ट फैकेल्टी अवॉर्ड, एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड, यंग रिसर्चर अवॉर्ड, इंस्पायरिंग टीचर अवॉर्ड, बेस्ट पोस्ट ग्रैजुएट (गोल्ड मेडल) अवॉर्ड आदि प्रमुख है।
उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित होने पर महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा में हर्ष का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर