हरलाखी से एजाज अहमद की रिपोर्ट
गणेश पूजा कमिटी बजरंग चौक पिपरौन के तत्वावधान में 201 कन्याओं के द्वारा पूजा स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसका विधिवत उदघाटन राजद नेता निशांत शेखर, पूर्व मुखिया बिलटू प्रसाद महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बंटी सिंह व अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उसके बाद कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने गाजे- बाजे के साथ माथे पर कलश लेकर निकली तो पूरा वातावरण भगवान गणेश के जयकारे से गुंजायमान हो उठा. कलश यात्रियों ने गांव के दुर्गा मंदिर, ब्रह्मा स्थान का परिक्रमा करते हुए इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित जमुनी नदी पहुंची. जहां पवित्र जल भरकर वापस पूजा स्थल पर पहुंची. फिर पंडितों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को पूजा स्थल पर स्थापित कराया. उधर चार दिवसीय गणेश पूजनोत्सव से पूरा वातावारण आध्यात्मिक हो गया है. पूजा कमिटी के अध्यक्ष शंभु यादव, उपाध्यक्ष रतन मंडल, कोषाध्यक्ष शलेन्द्र यादव l
सचिव रोशन मंडल ने कहा कि विगत सात वर्षो से समस्त ग्रामीणों के सहयोग से गणपति बप्पा का पूजा करते आ रहे है. जिसमें युवाओं का अधिक भागीदारी रहती है. वहीं निशांत शेखर ने कहा कहा कि गणपति बप्पा की पूजा से घरों में सुख समृद्धि आती है. उन्होंने शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा करने का अपील पूजा कमिटियों से की. मौके पर पूजा का व्यस्थापक साजन गुप्ता, नवीन साह, शिवम कुमार, मनीष मंडल, चंदन कुमार, मनीष महतो, कमल कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थेl