बिहार के लेनिन नाम से जाने जानेवाले अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस राष्ट्रीय जनता दल(राजद) जिला कार्यालय में मनाया गया। जगदेव बाबू के शहादत दिवस पर वक्ता दे सौ में नब्बे शोषित है,धन,धरती और राजपाट पर नब्बे भाग हमारा है के संकल्प को दोहराया। वक्ताओं ने कहां कि युवा के भविष्य,बिहार का गौरव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शोषित वंचित समाज के आवाज हमेशा बुलंद करते है और उसके हक हकूक की लड़ाई लड़ते हैं।वक्ताओं ने कहां की देश भर में जातिआधारित जनगणना हो और आरक्षण के प्रतिशत को 65 कर नौवीं अनूसूचि में शामिल किया जाए।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पप्पू यादव ने किया,जिसमें राजद जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव,राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सुरेन्द्र कुमार चौधरी,जय कुमार, अजीत सिंह यादव,इन्द्रजीत राय,दीपक कुमार, अरुण यादव,मिश्रीलाल यादव पवन यादव इत्यादि लोग शामिल थे