Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेश: बरेली में सीरियल किलिंग का भयावह मामला, 7 महीने बाद पुलिस...

उत्तरप्रदेश: बरेली में सीरियल किलिंग का भयावह मामला, 7 महीने बाद पुलिस का बड़ा खुलासा।

उत्तरप्रदेश: बरेली ज़िला में पिछले 7 महीने में 50 किलोमीटर के एरिया में 9 महिलाओं के रहस्यमय मर्डर ने सबके होश उड़ा दिया।

हर एक मौत का पैटर्न एक जैसा था:

खेत में लाश, ज्वेलरी गायब: लगातार कुछ महीनों में हो रहे रहस्यमय तरीके से मौत के बाद पुलिस की आंख खुली, तो प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू किया। उसके बाद पुलिस ने 3 स्केच जारी किया। और “ऑपरेशन तलाश” की शुरुआत की, 22 टीमें बनाई। 1500 CCTV की फुटेज देखी। 600 नए CCTV लगाए। 1.5 लाख मोबाइल नंबरों से सस्पेक्ट का डेटा खंगाला। पुलिस को आम इंसान का रूप देकर बॉडी वार्न कैमरे के साथ तैनात किया। तब जाकर सीरियल किलर कुलदीप गंगवार पकड़ा गया।

मां की मौत ने बनाया किलर?

बाद में जानकारी मिली के कुलदीप की मां बचपन में ही मर गई। सौतेली मां ने उससे अच्छा व्यवहार नहीं किया। इससे कुलदीप के मन में महिलाओं को लेकर कुंठा हो गई और वो ऐसा करने लगा। शादी के बाद बीवी के साथ भी रिश्ते अच्छे नहीं रहे, उसकी पत्नी उससे तंग होकर भाग गई। इसके बाद से कुलदीप महिलाओं से और नफरत करने लगा। पुलिस पूछताछ में इसने 6 हत्या करना कुबूला है। 3 मामले को लेकर पूछताछ जारी है।

https://x.com/bareillypolice/status/1821857673047900514?t=7C1HWNu2oTMGJ6TkTM60Cg&s=19

पहले सेक्स, फिर मौत… जानिए कैसे मारता था:

कुलदीप सुनसान इलाके में महिलाओं को रोकता था, फिर उसके साथ सेक्स करने की डिमांड करता था, ऐसा न करने पर कुलदीप महिला को उसकी चुनरी, दुपट्टे या साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर देता था।

https://x.com/MediaHindustani/status/1821871445611266402?t=ITOy1yVE4CsdUZ8NYJhPhg&s=19

Reported: Sadaf Kamran

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर