उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार की अध्यक्षता में* *समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उर्वरक की आवश्यकता, उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी हेतु जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति* की *बैठक आयोजित हुई।*
बैठक में सर्वप्रथम डीडीसी द्वारा पूर्व की बैठक की कार्यवाही एवं अनुपालन को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। इसके उपरांत समिति के सदस्यों द्वारा कई महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए गए। नेपाल सीमा पर उर्वरक की अवैध रूप से निर्गमन पर निगरानी रखे जाने की आवश्यकता, नैनो यूरिया के इस्तेमाल को प्रश्रय दिए जाने,सभी उर्वरक की दुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट चार्ट एवं स्टॉक चार्ट रखने,थोक विक्रेताओं के पास उर्वरक की उपलब्धता की सूची आदि के सम्बन्ध में कई सुझाव दिए गए। ।
उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि उर्वरक के थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेताओं द्वारा की जा रही उर्वरक की बिक्री की सतत निगरानी पर बल देते हुए जिले के सभी पंचायतों तक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरक के विक्रय पर पूरी निगरानी रखें। विक्रय की समीक्षा बैठक लगातार करें, ताकि, सभी किसानों को उर्वरक प्राप्त हो सके। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं के दुकान पर रेट चार्ट एवं स्टॉक चार्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित हो,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त बैठक में खरीफ 2024- 25 के लक्ष्य एवं आच्छादन, खरीफ 2024- 25 में उर्वरक की आवश्यकता एवं उपलब्धता, उर्वरक कालाबाजारी, छापामारी उर्वरक नमूना संग्रहण, उर्वरक की वितरण व्यवस्था आदि विषयों पर व्यापक चर्चा की गई एवं उपविकास आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों कई दिशा निर्देश भी दिए गए।उक्त बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार , जिला कृषि पदाधिकारी, ललन कुमार चौधरी,धनश्याम ठाकुर, माननीय विधान पार्षद के प्रतिनिधि सुदर्शन कुमार, समीर कुमार महासेठ, माननीय विधायक, मधुबनी के प्रतिनिधि अमर कुमार, विनोद नारायण झा, माननीय विधायक, बेनीपट्टी के प्रतिनिधि मदन कुमार, अरूण शंकर प्रसाद माननीय विधायक, खजौली के प्रतिनिधि संजय कुमार मेहता एवं सहायक निदेशक (शब्य) प्रक्षेत्र, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, जयनगर, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, झंझारपुर, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, फुलपरास आदि उपस्थित थे।