Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारप्रशांत किशोर : सुबह से शाम तक हम पैदल चलते हैं, किसी...

प्रशांत किशोर : सुबह से शाम तक हम पैदल चलते हैं, किसी का बच्चा विद्यालय में पढ़ता हुआ दिखता नहीं है

मधेपुरा*: जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का शुक्रवार को मधेपुरा में चौथे दिन पदयात्रा किया। आज पदयात्रा की शुरूवात धैलाढ़ से हुई जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर जीवछपुर, चिकनी होते हुए तरावे पहुंची। गांव के लोगों ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिली।

*सुबह से शाम तक हम पैदल चलते हैं, किसी का बच्चा स्कूल विद्यालय में पढ़ता हुआ नहीं दिखता है*

हम जब आप बिहार के लोगों से मिलते हैं तो आप कहते हैं कि आपको अपने बच्चों की चिंता है। आज हम 18 महीने से पैदल चल रहे हैं, 5 हजार गांव में गए हैं मगर किसी बच्चों के पैर में हवाई चप्पल नहीं दिखा। आप ने कभी सोचा कि ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि आप जात-पात से ऊपर उठकर वोट नहीं देते। अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं करेंगे तो कौन करेगा? मैं सड़क पर जब चल रहा होता हूँ तो देखता हूं आपके बच्चे खाली पांव इस गांव से उस गांव होते हैं क्या वो चप्पल के भी हकदार नहीं? आज अगर वोट की कीमत आप नहीं पहचानेंगे तो याद रखिए आने वालों दिनों में आपके बच्चों का भी हाल ठीक आपके जैसा ही होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर