सेवा में ,
अपर सचिव महोदय,स्वास्थ्य मंत्रालय,
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग,प
टना, बिहार
विषय — मधुबनी / दरभंगा के सभी निजी और सरकारी अस्पताल पर एक साथ जांच करने के संबंध में l
महोदय,
यह एक सामान्य बात हो गई है कि मधुबनी और दरभंगा जिले के सरकारी अस्पताल में लोग इलाज कराने मजबूरी में जाते है और सीरियस मरीज को वो लोग भर्ती लेने से मना कर देते है,और इन्हे निजी अस्पताल के तरफ रुख करना पड़ता है l वहीं निजी अस्पताल तथा नर्सिंग होम वाले इनसे पूरा पैसा वसूली करते है और अंत में मरीज की जब स्थिति काफी गंभीर हो जाती हैं तो खुद को बचाने के लिए गंभीर मरीज को रेफर कर देते है या मरीज के परिजनों से भारी कीमत वसूलने के बाद डिस्चार्ज होकर कहीं अन्यत्र जाने के लिए मजबूर कर देते है l
नियम – कानून को ताकपर रखकर यहां के कई क्लिनिक एवं नर्स द्वारा गर्भपात कराने का धंधा चलने की सूचनाएं भी आते रहता हैं l मरीज कितना भी सीरियस क्यों न हो,लेकिन एडमिट लेने के क्रम में उसके परिजन को डेढ़ – दो घंटा लाईन में खड़ा होना पड़ता हैं l दूसरी ओर जब डॉक्टरों द्वारा मरीज का इलाज नहीं हो पाता हैं,तो उसे उच्च कोटि के अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है l फिर भी उनसे जबरदस्ती पूरा पैसा वसूला जाता हैं l डिस्चार्ज के क्रम में वे लोग डेढ़ – दो घंटा लगा ही देते हैं, तब तक मरीज बेसुध होकर एम्बुलेंस में ही पड़ा रहता हैं l जिसके कारण मरीज रेफर किए गए अस्पताल पर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं l जिससे मरीज की हालत अत्यधिक खराब हो जाती है l डॉक्टरों के विजिटिंग लाइसेंस के नाम पर जो लोग फर्जी नर्सिंग होम चलाते हैं,उसकी भी जांच होना चाहिए l जिले में नकली,प्रतिबंधित और एक्सपायरी दवाओं का कारोबार फलने – फूलने की सूचनाएं आए दिन मिलती रहती है l इसके बावजूद इसकी जांच नहीं हो पाई है l
पूरे मिथिलांचल वासियों की ओर से माननीय महोदय से आग्रह करना चाहूंगा कि मधुबनी और दरभंगा के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों पर एक साथ जांच बिठाकर अपराधियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई का आदेश पारित करें l इसके लिए महाशय का सदैव आभारी रहूंगा l
मनोज कुमार झा
ग्राम-सररा, थाना-बाबूबरही,मधुबनी,बिहार 847401
पूर्व विधायक प्रत्याशी,34- बाबूबरही,मधुबनी,
बिहार,847401
मोबाइल नंबर 9875538766
,7004559588
Mail id – mjha9875538766@gmail.com
प्रतिलिपि ‐—-
(माननीय, मुख्यमंत्री बिहार )