मधुबनी : सचिव, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, पटना के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में स्वावलम्बी सहकारी समिति के निर्वाचन-2024 हेतु प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 26.06.2024 को
अभ्यर्थिता वापसी उपरांत जयनगर प्रखंड के इंद्रा जीविका महिला विकास स्वावमम्बी सहकरी समिति लिमिटेड के बोर्ड/निदेशक मंडल पद मात्र के निर्वाचन के अवसर पर मतदान/मतगणना स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि मधुबनी जिला के चार (04) प्रखंडों प्रखण्ड जयनगर में इंद्रा जीविका महिला विकास स्वावमम्बी सहकारी समिति लिमिटेड, झंझारपुर प्रखण्ड में महिला शक्ति जीविका विकास स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड सिमरा, मधवापुर प्रखण्ड में ज्ञान ज्योति जीविका महिला विकास स्वावमम्बी सहकारी समिति लिमिटेड एवं लदनियाँ प्रखण्ड में विश्वास जीविका महिला विकास स्वावलम्बी हसकारी समिति लिमिटेड का निर्वाचन निर्धारित था। परन्तु अभ्यर्थिता वापसी के उपरान्त अंतिम रूप से मधुबनी जिले के 01 प्रखण्ड यथा जयनगर में इंद्रा जीविका महिला विकास स्वावमम्बी सहकारी समिति लिमिटेड, के बोर्ड / निर्देशक मंडल पद मात्र का निर्वाचन, दिनांक 26.06.2024 (बुधवार) को होना निर्धारित है। मतदान निर्धारित तिथि को पूर्वाह्नह 7:00 बजे से 4:30 बजे अपराह तक सम्पन्न होगा। साथ ही मतगणना उसी दिन दिनांक 26.06.2024 (बुधवार) को निर्वाचन के तुरंत पश्चात् जयनगर प्रखण्ड कार्यालय के टी०पी०सी० भवन में निर्धारित है। निर्वाचन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, वीरेन्द्र कुमार को वरीय दंडाधिकारी के रूप में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर को नामित किया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, जयनगर, राजीव रंजन कुमार को सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
वरीय दण्डाधिकारी/वरीय पुलिस पदाधिकारी गतदान के 24 घंटा पूर्व अपने प्रभार के प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत पड़नेवाले संबंधित मतदान केन्द्रों पर सघन गश्ती का कार्य करेंगे एव शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु निदेश दिया गया है।
मतदान के दिन सभी वरीय दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी अपने प्रभार के मतदान केन्द्रों का सघन गश्ती का कार्य करेंगे एवं मतदान प्रकिया पर लगातार निगरानी रखेंगे तथा सेक्टर दण्डाधिकारी तथा पीठासीन पदाधिकारी के कार्यों का भी अनुश्रवण करते रहेंगे।
दो-दो घंटे पर मतदान की गतिविधियों / मतदान का प्रतिशत या अन्य कोई विशेष सूचना यदि कुछ हो तो जिला नियंत्रण कक्ष/अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष को द्रुतगामी साधन से देने हेतु निदेशित किया गया है।
सेक्टर दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी अपने भ्रमण के क्रम में यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केन्द्रों पर मतदाता को वोट डालने एवं वापस घर लौटने में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न न हो, साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रभार के मतदान केन्द्रों पर अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा वर्ग/महिला मतदाता एवं समाज के कमजोर वर्ग के मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया में यदि कोई बाधा पहुँचाई जाती है तो संबधित व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
सेक्टर दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी मतदान समाप्ति के पश्चात् सामान्य स्थिति में पोल्ड मतपेटिका / मतदान सामग्री संबंधित बागृह में जमा हो जाने के पश्चात्/मतगणना समाप्ति के बाद ही आवंटित क्षेत्र से प्रस्थान करेंगे।
मतदान के दिन किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला सहकारिता कार्यालय, मधुबनी में जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमंडल कार्यालय, जयनगर में अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी।
इस अवसर पर एक-एक QRT (Quick Response Team) भी नियंत्रण कक्ष में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु मुस्तैद रहेगा।
जयनगर प्रखंड कार्यालय के टी.पी.सी. भवन में मतगणना केंद्र बनाया जायेगा।
निर्वाचन के अवसर पर अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर प्रखण्ड-जयनगर में होने वाले मतदान के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जोनल दण्डाधिकारी / जोनल पुलिस पदाधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। साथ ही मतदान के दिन भ्रमणशील होकर शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे अनुमण्डल दण्डाधिकारी, जयनगर उक्त चुनाव के अवसर पर संबंधित मतदान केन्द्रों / मतगणना केन्द्रों पर दण्ड प्रकिया संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश भी जारी किया जायेगा।
परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, मधुबनी को निदेश दिया गया है कि प्रखण्ड जयनगर अन्तर्गत इंद्रा जीविका महिला विकास स्वावलम्बी के चुनाव के अवसर पर वरीय दण्डाधिकारी / सेक्टर दण्डाधिकारी के साथ 1-4 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी के साथ दिनांक 25.06.2024 के पूर्वाह्न से ही करना सुनिश्चित करेंगे।
—-