#मधुबनी में #LetsInspireBihar के अंतर्गत कोर टीम के गठन हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन पोल स्टार स्कूल में किया गया । सभी ने सर्वसम्मति से अभियान के संदेशों को हर ग्राम-नगर के जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया । मधुबनी अध्याय के मुख्य समन्वयक डाॅ उदय भूषण निराला जी, मुख्य संरक्षक कैलाश भारद्वाज जी, समन्वयक डाॅ अनिता झा जी, राजु झा जी, गार्गा अध्याय मुख्य समन्वयक रीना शर्राफ जी, गार्गी अध्याय सह-समन्वयक काजोल पूर्वे जी तथा सरोज झा जी, शिक्षा अध्याय के मुख्य समन्वयक ऋषिकेश कर्ण जी, सह-समन्वयक मुनीन्द्र कुमार जी तथा विपिन यादव जी, खेल एवं कला संस्कृति मुख्य समन्वयक मीनाक्षी कुमारी जी, सह-समन्वयक जूली झा जी तथा ऋषिकेश मिश्र जी, पत्रकार अध्याय मुख्य समन्वयक नीतीश झा जी, सह-समन्वयक नेहा झा जी तथा सीमा पाठक जी, सोशल मीडिया अध्याय मुख्य समन्वयक शारदा झा जी, समन्वयक सुभाष कुमार जी तथा आशुतोष कुमार जी इस बैठक में कोर टीम के अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित रहे । अगले दो माह की कार्य योजना पर सभी ने विचार-विमर्श किया । हो रहा है प्रेरणा का निरंतर प्रसार ! आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !