मधुबनी : कृषि विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), मधुबनी के द्वारा दिनांक 21.06.2024(शुक्रवार) को जिले के पाँच प्रखंडों यथा पंडौल, राजनगर, बिस्फी, बेनीपट्टी एवं मधेपुर के 10 पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि खरीफ किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभागों द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए मिट्टी जाँच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग, फफूँदनाशी एवं कीटनाशी से बीजोपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण एवं समेकित कीट तथा पोषक तत्व प्रबंधन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। किसान चौपाल के माध्यम से मोटे अनाज एवं मक्का की कलस्टर में खेती करने वाले किसानों को तकनीकी जानकारी के साथ-साथ विपणन के संबंध में जानकारी दी गई। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में स्वयं आवेदन करने से संबंधित जानकारी के साथ-साथ कृषि यांत्रिकरण एवं उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। प्रखंडों में आयोजित किसान चौपाल में विभिन्न पंचायतों में माननीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता दी। प्रखंडों में पदस्थापित आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के द्वारा आत्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई।