आज दिनांक-20.06.2024 को नगर भवन, मधुबनी में बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार नये अपराधिक कानूनों पर प्रशिक्षण के तृतीय सत्र के तृतीय दिन पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास, परि0 पुलिस उपाधीक्षक, मधुबनी सहित कुल-216 पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने इस कार्यक्रम के दौरान
नये आपराधिक कानून को ले प्रशिक्षण शुरू
तीसरे चरण में नए आपराधिक कानून को लेकर नगर भवन में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुई.
मधुबनी. तीसरे चरण में नए आपराधिक कानून को लेकर नगर भवन में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुई. प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इसमें प्रथम व द्वितीय चरण में छूटे पुलिस पदाधिकारी सहित 215 पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. इस दौरान प्रशिक्षक एक जुलाई से नये आपराधिक कानून के बारे जिले के पुलिस पदाधिकारियों को ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक ने नये कानून में बदलाव व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता से अवगत कराते हुए उसकी परिभाषा, अभियोजन, सम्मन, वारंट एवं कुर्की व निवारक कार्य सहित नये कानून में पुलिस कि भूमिका सहित अन्य विषयों के बारे जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्र में 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला. इस दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत बने नये कानून व उसके क्रियान्वन पर प्रशिक्षक ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया.