Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आगामी लोक...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आगामी लोक सभा आम चुनाव शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी वरीय पदाधिकारियो,कोषांगों के नोडल पदाधिकारियो के साथ बैठक कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण , निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया।
कार्मिक कोषांग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि अभी तक अपने कर्मियों की सूची नही भेजने वाले सभी कार्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण पूछे। उन्होंने कहा की सभी कार्यालय प्रधान यह प्रमाण पत्र देंगे कि कोई भी कर्मी छूटा नही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो में थोड़ी भी लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त सभी दिशा निर्देशों को अनिवार्य रूप से पढ़े।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु कोषांग के नोडल अधिकारी अभी से ही सभी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया।
आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रेस नोट जारी होने के साथ ही सतत भ्रमणशील रहने तथा मतदान के पूर्व , मतदान के दिन एवं मतदान बाद के कार्य एवं दायित्व के संदर्भ में सेक्टर पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश । वाहन की आवश्यकता का आकलन एवं उपलब्धता को लेकर डीटीओ का कई निर्देश भी दिए। उन्होंने अभ्यर्थी व्यय कोषांग को फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम अविलम्ब गठित करने का निर्देश दिया। भेद्यता मानचित्रण, क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान,पोलिंग पार्टी डेस्पैच सेंटर आदि की स्थिति स्पष्ट करने हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरुष शौचालय, महिला शौचालय, पेयजल हेतु चापाकल, विद्युत व्यवस्था, रैंप ,शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला स्वीप प्लान एवं स्वीप कैलेंडर के अनुसार लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत ईपिक कार्ड का वितरण सुनिश्चित कर ले। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, मीडिया प्रबंधन कोषांग, आदर्श अचार संहिता कोषांग , प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग ,विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत प्रबंधन कोषांग आदि सभी कोषांगों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्व का गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में एडीएम शैलेश कुमार,डीडीसी दीपेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,एडीएम आपदा संतोष कुमार,एडीएम विभागीय जाँच,डीपीआरओ परिमल कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार, नोडल पदाधिकारी स्वीप सुजीत वर्णवाल सहित कई वरीय पदाधिकारी,सभी नोडल पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर