खगड़िया: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को बेलदौर प्रखंड में पदयात्रा की। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में रोजगार के तीन क्षेत्र देखने को मिल रहे हैं। पहला है अवैध शराब का कारोबार, दूसरा है बालू माफिया और तीसरा है अनाज की चोरी कर पैसे में तब्दील करना और उसी अनाज को जिले में सप्लाई करने वाले माफिया दिख रहे हैं। हर पंचायत में 10 से 20 लोग मिलते हैं जो अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं। रोड पर चलते हुए 10 ट्रक या ट्रॉली आपको देखने को मिलेगी, तो जान जाइए कि उसमें 2 या 3 ट्रक अवैध बालू की ढुलाई में लगे हुए हैं। ये तीनों क्षेत्र बिहार में नए रोजगार के क्षेत्र हैं। हर जिले में एक नया अनाज माफिया पैदा हो गया है, जिसकी चर्चा अभी नहीं हो रही है लेकिन जमीन पर इसकी सुगबुगाहट बहुत तेजी से हो रही है। एक-एक जिले में जो लोग अनाज को पैसे में कंवर्ट कर रहे हैं, ये करोड़ों में डील कर रहे हैं। ये तीन क्षेत्र हैं जहां लोग रोजगार पा रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने 7 किलोमीटर तक की पदयात्रा
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को बेलदौर प्रखंड में 7 किलोमीटर तक पदयात्रा की। इस दौरान दुर्गा मंदिर स्थान पछौत से पदयात्रा शुरू कर बलाएठा मीडिल स्कूल डुमरी, नारदपुर चौक, पनसालवा काली स्थान रोड तक पहुंचे। यही रात्रि विश्राम भी किया।
मौके पर अनिल सिंह मुखिया संघ ज़िला अध्यक्ष, ग़ौरीशंकर शर्मा मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष, काजल सिंह मुखिया संघ ज़िला सचिव चौथम, हेमन्त कुशवाहा समाजसेवी, सुनील छैला बिहारी लोकगायक, गोपाल यादव ज़िला परिषद बेलदौर, रणधीर कुमार युवा नेता बेलदौर, मनीष सिंह शिक्षक नेता, डॉ नीतीश कुमार कैंसर सर्जन आदि मौजूद थे