Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeखेलवर्ल्ड कप में कमाल करने वाले मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन...

वर्ल्ड कप में कमाल करने वाले मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवॉर्ड, बैंडमिंटन की जोड़ी को खेल रत्न

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान, मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवॉर्ड, इन 2 खिलाड़ियों को खेल रत्न:

इस साल मिलने वाले खेल अवॉर्ड्स के लिए एथलीट्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है जो भारत के यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा हार साल दिया जाता है। सात्विक 23 और चिराग 26 साल के हैं। सितंबर अक्टूबर में हुए एशियन गेम्स में इनकी जोड़ी ने पुरुष डबल्स में गोल्ड मेडल जीता था। 2023 में इस जोड़ी ने स्विस ओपन, इंडोनेशिया ओपन, कोरिया ओपन और चाइना मास्टर्स का भी खिताब जीता था। जबकि अर्जुन अवॉर्ड के लिए स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है। वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे।

यह सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति भवन में एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित करते हुए उसी दौरान दिए जाएंगे. यह घोषणा खेल मंत्रालय ने की है. यह सभी अवॉर्ड राष्ट्रपति द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे.

खेल मंत्रालय के मुताबिक, इस बार मोहम्मद शमी समेत 26 एथलीट्स को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा. जबकि मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 से चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को सम्मानित किया जाएगा. यह सभी अवॉर्ड इन एथलीट्स को अपने खेल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिए जाएंगे.

इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार इस प्रकार दिए जाएंगे

 

खेल रत्न अवार्ड:

चिराग शेट्टी – बैडमिंटन

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – बैडमिंटन

 

अर्जुन अवॉर्ड:

ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी

अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी

श्रीशंकर – एथलेटिक्स

पारुल चौधरी – एथलेटिक्स

मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर

आर वैशाली – शतरंज

मोहम्मद शमी – क्रिकेट

अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी

दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज

दीक्षा डागर – गोल्फ

कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी

सुशीला चानु – हॉकी

पवन कुमार – कबड्डी

रितु नेगी – कबड्डी

नसरीन – खो-खो

पिंकी – लॉन बॉल्स

ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग

ईशा सिंह – शूटिंग

हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश

अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस

सुनील कुमार – रेसलिंग

अंतिम – रेसलिंग

रोशीबिना देवी – वुशु

शीतल देवी – पैरा आर्चरी

अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट

प्राची यादव – पैरा कैनोइंग

अर्जुन पुरस्कार पाने वाले पहले क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन।

क्या होता है अर्जुन अवार्ड?

The recipients are selected by a committee constituted by the Ministry and are honoured for their “good performance in the field of sports over a period of four years” at the international level and for having shown “qualities of leadership, sportsmanship and a sense of discipline.” As of 2020, the award comprises “a bronze statuette of Arjuna, certificate, ceremonial dress, and a cash prize of ₹15 lakh (US$19,000).”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर