Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeशिक्षाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रम आयोजित कर किया...

विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के तहत कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक।

संवाददाता, इन्द्रभूषण (सुपौल): पिपरा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत गुरुवार को भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी मंजूर आलम, परिवर्तित अवर निरीक्षक अमित कुमार, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी रामकुमार चौधरी, सड़क सुरक्षा सदस्य शंभू चौधरी, मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन सुपौल टेक नारायण यादव द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का संचालित किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह के द्वारा बुके देखकर सभी मौजूद लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरक्षित यातायात के नियम की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई, साथ ही दुर्घटना होने पर स्थानीय स्तर से प्राथमिक उपचार करते हुए बचाव उपचार करते हुए दुर्घटनाग्रस्त लोगों को इलाज हेतू पहुंचाने का अनुरोध किया गया। इस क्रम में रेड क्रॉस के सचिव एवं मास्टर ट्रेनर आपदा के द्वारा ब्लीडिंग को रोकने एवं हड्डी टूटने एवं हर तरह से बचने के उपाय मॉक ड्रिल करके दिखाया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को अपील किया गया कि इस कार्य के लिए प्रचार प्रसार अपने गांव मोहल्ले तक करें। गाड़ी को निर्धारित गति स्पीड से चलाएं और हेलमेट का इस्तेमाल करें ।ओवर टैक से बचना, सड़क किनारे बने सबो लिक चिन्ह का अनुपालन करें। प्रत्येक वर्ष 12 लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में होती है 5 करोड़ घायल एवं अपंग हो जाते हैं। दुर्घटना में आधा से अधिक लोग जो सड़कों का उपयोग करते हैं पैदल साइकिल मोटरसाइकिल चलाने वाले लोग इसका शिकार होते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर