Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeजुर्मप्रेमी युगल को दबंगों से जान-माल का खतरा डीआईजी से लगाई न्याय...

प्रेमी युगल को दबंगों से जान-माल का खतरा डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार।

संवाददाता, इन्द्रभूषण (सुपौल): प्रेमिका को पिपरा थाना और सुपौल पुलिस से नहीं मिला इंसाफ तो सहरसा डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार।शादी के 15 दिन बाद गांव के गण्याम बना दुश्मन प्रेमी जोड़े को कर दिया अलग अब प्रेमिका इंसाफ के दर दर भटक रही है। मामला पिपरा थाना क्षेत्र के ठाड़ी भवानीपुर के विशनपुर वार्ड नंबर 10 और हरीहर पट्टी गांव से जुड़ा है। मामले को लेकर पीड़िता नाजिया प्रवीण ने बताई कि पिपरा थाना के विशनपुर वार्ड नंबर 10 निवासी रामप्रसाद पंडित के पुत्र शत्रुघ्न पंडित से बीते दो वर्षों से मोबाइल पर बात करने के बाद उससे प्यार हो गया जिसके बाद शत्रुघ्न पंडित और लड़की के परिजन की रजामंदी से दोनों प्रेमी युगल की शादी बीते अगस्त महीने की 24 तारीख को मधुबनी शिव मंदिर में हुई। और दोनों एक साथ किराए के मकान में रहने लगे। इस बात की भनक शादी के एक महीने बीत जाने के बाद जब गांव के गण्याम मुखिया प्रतिनिधि इख्तियार खां सहित अन्य लोगों को लगी तो इख्तियार खां अपने अन्य साथियों के साथ दोनों को न्याय दिलाने के नाम पर गांव के ही संजय नामक व्यक्ति के चिमनी भट्ठा पर बुलाया वहां और भी कई लोग पहले से मौजूद थे, जहां मौजूद पंचों ने शत्रुघ्न पंडित को 51 हजार रूपए जुर्माना लगा कर दोनों को अलग-अलग रहने का फरमान सुना दिया कहा गया कि मुस्लिम लड़की की शादी हिन्दू लड़का से नहीं हो सकता है। पीड़िता का आरोप है कि इख्तियार खां उसे अपने साथ घर ले गये और गलत नीयत से बदसलूकी किये इस दरमियान मौका पाकर उसके घर से भाग गई। उन्होंने कहा कि मेरे पति को मुझसे अलग कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। कहा कि मैं इस घटना को लेकर पिपरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जहा मुझे डांट-फटकार कर भगा दिया गया जिसके बाद महिला थाना में भी आवेदन दिये लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई तब सुपौल एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई, मुझे और मेरे परिवार एवं मेरे पति को थाना में दिए आवेदन में नामजद लोगों से जान-माल को खतरा है वे लोग मुझे जान से मारना चाहता है। बताया कि किसी तरह गुरुवार को कोशी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि नामजद लोग काफी दबंग और प्रभावशाली है जिसके चलते पुलिस कुछ नहीं कर पाई यहां तक कि 15 दिन बीत जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है। डीआईजी को आवेदन देने के बाद क्या पीड़िता को न्याय मिलेगी यह देखना अभी बाकी है। मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक सह पिपरा थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया पीड़ित लड़की द्वारा आवेदन दिया गया है लड़का लड़की के परिजन से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन किसी से सम्पर्क नहीं हो पाया है न ही किसी का मोबाइल नंबर दिया गया मामले की जांच की जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर