रिपोर्टर :- इन्द्रभूषण
पिपरा (सुपौल): प्लास्टिक का कचरा मुक्त करने को लेकर स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का शुभारंभ पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक राहुल रंजन ने एवं निर्मली पंचायत में स्वच्छता ग्राही राघवेन्द्र सिंह ने किया। इस दौरान पर्यवेक्षक राहुल रंजन ने बताया कि पंचायत में प्लास्टिक का कचरा मुक्त करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता ही सेवा है। जिसके तहत पंचायत के सभी वार्ड में जाकर ग्रामीणों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत प्लास्टिक का कचरा उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही निर्मली पंचायत के स्कवच्छता ग्राही राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। सभी क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया था। एक बार फिर 9 साल बाद गांधी जयंती से पहले पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से दोबारा ये अनोखा आह्वान किया है। इसलिए हर आदमी को साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि वातावरण स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार, उप मुखिया ब्रह्मदेव शर्मा, राजेंद्र राजेंद्र कुमार, बेचन मंडल, ललन मंडल, रामलोचन सुतिहार, मोहम्मद ऐहसान, मोहम्मद जीवराईल, संजय दास आदि मौजूद थे।