Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeखेलजिला स्तरीय युवा महोत्सव का कल (शुक्रवार)22 सितंबर 2023 को नगर भवन,...

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का कल (शुक्रवार)22 सितंबर 2023 को नगर भवन, मधुबनी में होगा आयोजन सभी तैयारियां पूर्ण, जिलाधिकारी करेगे उद्घाटन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य) निदेशालय, पटना द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन, मधुबनी के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा दिनांक 22 सितंबर 2023 को पूर्वाहन 08 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा।

उक्त संदर्भ में प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, निधि राज ने बताया कि जिला युवा उत्सव में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी
अलग अलग विधाओं के अंतर्गत भागीदारी करेंगे। जिसके लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि ईक्षुक प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पर पंहुंच कर पूर्वाहन 09 बजे तक अपना निबंधन करवा सकते हैं।

उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि को जिला पदाधिकारी के कर कमलों से 07ः30 से 07ः45 पूर्वाहन के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
इसके बाद 08ः00 से 10ः00 पूर्वाहन तक – शास्त्रीय गायन-एकल की प्रस्तुति होगी जिसमें -संगत कलाकार सहित 03 सदस्य (हिन्दुस्तानी/कार्नाटकी शैली) रहेंगे। इसके बाद 10ः00 से 11ः00 पूर्वाहन तक शास्त्रीय वादन एकल की प्रस्तुति होगी। पुनः 11ः00 पूर्वाहन से 12ः00 अपराहन तक – हारमोनियम वादन (सुगम)-एकल, 12ः00 से 2ः00 अपराहन तक – शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी) की प्रस्तुति एकल होगी। इसमें संगत कलाकार सहित अधिकतम 5 कलाकार हो सकते हैं। गौरतलब है इसमें संगत कलाकार 35 वर्ष से उपर के हो सकते हैं।
इसके बाद 2ः00 बजे से 3ः30 अपराहन तक – अन्य विधाओं जैसे लोक गाथा गायन, लोकगीत एवं चाक्षुष कला में चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, फोटोग्राफी आदि की प्रस्तुतियां होंगी। 3ः30 बजे से 4ः30 अपराह्न तक – वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी)- एकल की प्रस्तुति, 4ः30 से 5ः30 अपराह्न तक – समूह गायन-(संगत कलाकार सहित 10 कलाकार) की प्रस्तुति, 5ः30 से 6ः30 अपराहन तक- समूह लोकनृत्य-(संगत कलाकार सहित 20 कलाकार व नृत्य एवं गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे) की प्रस्तुति तथा संध्या 6ः30 से 8ः00 अपराह्न तक- एकांकी नाटक-( अधिकतम 12 कलाकार व भाषा-हिन्दी) की प्रस्तुतियां होंगी।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सारी तैयारी कर ली गई है । –

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर