पिपरा (सुपौल): टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को पिपरा सीएचसी प्रभारी एस के चन्द्रा ने किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण में 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को खोजकर टीकाकरण किया जाएगा जिसकी तैयारी दो माह पूर्व से की गई है। इसका सर्वे प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा की गई है। प्रभारी ने कहा लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करना है इसके लिए सभी कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचन्द रंजन, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, डाक्टर बीवी सिंह व शिवेंद्र कुमार, राकेश कुमार, सहित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मौजूद थी।