Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeबिहारदरबार मे जिलाधिकारी" कार्यक्रम में कई मामलों का हुआ निष्पादन

दरबार मे जिलाधिकारी” कार्यक्रम में कई मामलों का हुआ निष्पादन

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित “जनता के दरबार मे जिलाधिकारी” कार्यक्रम में आये 145 परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना, जिसमें कई मामलों में स्वयं सबंधित पदाधिकारियो से दूरभाष पर बात कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया,शेष आवेदनों को संबधित विभाग के पदाधिकारियो को ससमय निष्पादन को लेकर अग्रसारित कर कृत करवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया।।
प्राप्त शिकायतों में भूमि अतिक्रमण , भूमि विवाद,नल-जल योजना,आपसी विवाद,जनवितरण आदि से संबधित मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त समजिक सुरक्षा योजना, बाल विकास परियोजना,शिक्षा सहित अन्य कार्यालय में लंबित मामले भी_ प्राप्त हुए।शिकायत कर्त्ता-प्रखण्ड- रहिका निवासी श्यामनन्द सिंह, पिता- स्व0 योगी सिंह के द्वारा जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत किया गया कि उनके नाम से जमीन के जमाबंदी पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा गलत केवाला तामिला किया गया जिससे गैर केवाला के आधार पर जमीन दाखिल खारिज करने पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
प्रखण्ड-पंडौल, ग्राम-रूचौल निवासी नवीन कुमार के द्वारा तत्कालीन अधीक्षक मंडल कारा, मधुबनी के विरूद्ध की गई शिकायत के संबंध में अनुरोध किया।
वही प्रखण्ड-रहिका के वार्ड नं-09 के निवासी मनोज कुमार के अनुरक्षक को मिलने वाला मानदेय से संबंधित शिकायत किया ।
जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका ससमय निष्पादन करवाना सुनिश्चित करवाये। उक्त अवसर पर डीडीसी विशाल राज ,सहायक समाहर्ता पार्थ गुप्ता, अपर समाहर्ता नरेश झा सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर