जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश केआलोक में जिले में हो रही वर्षापात ,जलजमाव,नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए आज तीसरे दिन भी अनुमंडल पदधिकारी झंझारपुर कुमार गौरव ,बीडीओ, सीओ मधेपुर ने मधेपुर के बसिपट्टी, गढ़गांव आदि पंचायतों का निरीक्षण किया। एसडीओ कुमार गौरव ने बसिपट्टी पंचायत में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई का जायजा लिया,जिसमे गढ़गांव एवं आस-पास के जरूरतमंद लोग भोजन कर रहे है। एसडीओ ने बताया कि कोशी नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है, कई स्थानों से पानी उतरकर नदी में चली गई है। सामुदायिक रसोई में भी अब काफी कम लोग खाना खाने आ रहे है। आज जिलाधिकारी के निर्देश पर चलंत मेडिकल टीम ने गढ़गांव,राधिकापुर आदि स्थानो पर पहुँचकर लोगो का स्वास्थ्य जाँच भी किया,साथ ही वर्षाजन्य बीमारियों से बचाव को लेकर भी जानकारी दी। सर्प दंश से बचाव को लेकर भी लोगो को जागरूक किया गया।
एसडीआरएफ की टीम ने भी सभी महत्तपूर्ण स्थानो पर जाकर स्थिति का जायजा लिया ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित बचाव एवं राहत कार्य किया जा सके।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा आज भी सभी संबधित एसडीओ, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों को लगातार निर्देश देते हुए दिखे । उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ ,बीडीओ एवं सीओ,संबधित कार्यपालक अभियंता तटबंधों का लगातार निरीक्षण करते रहे,किसी भी प्रकार का रेनकट आदि होने पर तुरन्त आवश्यक करवाई करते हुए सूचित करें। डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों से समन्वय बनाये रखे। उन्होंने कहा कि सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में तुरंत मोटरेबल करवाकर सूचित करें।उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंताओं एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ लगातार समन्वय बनाकर रखें।क्षतिग्रस्त सड़को ,रेनकट आदि की युद्धस्तर पर मरम्मति की जा रही है।कई सड़को को मोटरेबल बना दिया गया है। जिलाधिकारी स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। लगभग सभी स्थानों से पानी घटने की सूचना है। सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में कमी आनी शुरू हो गई है।