बीते दिनों लम्बे इंतजार के बाद बिहार सरकार ने अपने राज्य के युवाओं के लिए शिक्षक भर्ती की बम्पर बहाली निकाली थी जिसके आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम सबका भार बिहार सरकार ने BPSC को दिया था। मालूम हो कि बिहार सरकार की ओर से 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीते महीने BPSC ने आवेदन मांगे थे। अब बीते 24 अगस्त से लगातर तीन दिनों तक BPSC ने 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था।
बीते शनिवार को BPSC द्वारा आयोजित 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा तीसरे दिन शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। वहीं अब इस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बीपीएससी अध्यक्ष अतुल ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया है की आयोग द्वारा परीक्षा का परिणाम दो चरणों में जारी होगा।पहले चरण में क्लास 9-10, 11-12 के लिए लिये गये परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।