बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया दोपहर 12:00 बजे औचक निरीक्षण के लिए ने राजनगर सीएचसी पहुंचे इस दौरान सीएचसी के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पाग, दुपट्टा एवं फूल माला से स्वागत किया गया. सीएस ओपीडी, इमरजेंसी से लेकर दूसरी सेवाओं का भी घूम-घूमकर जायजा लिया। इस दौरान ओपीडी के विभिन्न विभागों में आए मरीजों से बातचीत करके अस्पताल में मिलने वाले सुविधाओं और आम लोगों को होने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। अस्पताल के जांच केंद्र, ,टीका केंद्र, ड्रेसिग रूम,प्रसव कक्ष, टीबी लैब, एक्स-रे रूम, ओपीडी,दवा भंडार में दवा की उपलब्धता,साफ-सफाई, आपातकालीन कक्ष, दवा भंडार कक्ष का जायजा लिया। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। सीएस ने बताया अस्पताल की सभी सेवाओं को पहले से बेहतर करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। चिकित्सक और दूसरे कर्मी समय पर आएं साथ ही यहां आने वाले रोगियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए ओपीडी और इमरजेंसी दोनों को बढि़या करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल में इलाज से जुड़ी कुछ कमियों को सूचीबद्ध करके उसे बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण का उद्देश्य किसी को दंडित करने के बजाय कमियों को चिन्हित करके उसमें सुधार करने का है। उन्होंने बेड व उपकरणों की उपलब्धता देखने के उपरांत कई आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी को दिया। अस्पताल की व्यवस्था देख वह संतोष व्यक्त किया तथा और बेहतर करने का निर्देश दिया. इस .मौके पर डॉ रामविलास यादव, डॉ आनंद मधुकर, बीसीएम विजेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार रंजन लैब टेक्नीशियन इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.