प्रेमी बना चुका है शारीरिक संबंध:
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक प्रेमिका अपनी प्रेमी के दफ्तार पहुंची और उसका कॉलर पकड़कर जबरन शादी के लिए मंदिर लेकर पहुंच गई। प्रेमिका का आरोप है कि पिछले दो सालों से प्रेम संबंध है, कई बार दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और वह डेढ़ माह की गर्भवती है। मगर, प्रेमी शादी से दूर भाग रहा है।
बिहार के भागलपुर में एक प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, प्रेमिका अपने प्रेमी के ऑफिस पहुंची और उसे कॉलर से पकड़कर जबरन खींचते हुए शादी के लिए मंदिर ले गई. मौके पर मौजूद लोग देखते ही रह गए. इस घटना का हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों चला।
मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह घटना गुरुवार सुबह 10 बजे मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोडिया गांव में हुई. प्रेमिका का आरोप है कि पिछले दो सालों उसके प्रेम संबंध हैं. कई बार दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने हैं और वह डेढ़ माह की गर्भवती है।
शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने उसकी मांग में सिंदूर भरा और अपने घर ले गया. मगर, उसके परिजनों ने अपनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद से शादी की बात करने पर वह शादी से दूर भागता रहा।