मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम अधीक्षक राकेश रंजन की अध्यक्षता में आज श्रम अधीक्षक कार्यालय मधुबनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुबनी सदर तथा संजय कुमार जिला समादेष्टा होमगार्ड सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी शामिल हुए।
आज के इस कार्यक्रम में सभी प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी विभिन्न श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, विभिन्न प्रखंडों से आए हुए श्रमिक, विभिन्न नियोजकों के प्रतिनिधि एवं उनके कामगार उपस्थित थे ।
आज के इस कार्यक्रम में मंच संचालन हितेश कुमार भार्गव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खजौली के द्वारा किया गया । हितेश कुमार के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मियों तथा अन्य व्यक्तियों को मई दिवस के इतिहास तथा इस दिवस की प्रासंगिकता के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन श्रम अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुबनी सदर, जिला समादेष्टा होमगार्ड, निर्माण कामगार संघ के जिला महासचिव दिनेश भगत, एटक के जिला महासचिव सत्य नारायण राय, श्रमिकों एवं नियोजक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात श्रम अधीक्षक के द्वारा जिला समादेष्टा होमगार्ड तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुबनी सदर को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
श्रम अधीक्षक के द्वारा अपने स्वागत भाषण में सर्वप्रथम मधुबनी जिले के सभी लोगों विशेषकर श्रमिकों एवं कामगारों को मई दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा उपस्थित सभी व्यक्तियों को श्रम संसाधन विभाग मधुबनी की टीम के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु लगातार धावा दल के द्वारा मधुबनी जिले के विभिन्न अनुमंडल एवं प्रखंडों में अभियान चलाया गया तथा इस अवधि में कुल 22 बाल श्रमिकों को विमुक्त
कराया गया तथा सभी नियोजको के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई । साथ ही सभी नियोजकों से ₹20000 प्रति बाल श्रमिक की दर से जुर्माने की राशि वसूलने की प्रक्रिया की गई। विमुक्त बाल श्रमिकों को शैक्षणिक पुनर्वास के अलावा तत्काल सहायता राशि के रूप में 17 बाल श्रमिकों को ₹3000 रुपए की दर से राशि उपलब्ध कराई गई जबकि इस अवधि 15 बाल श्रमिकों को माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष से प्राप्त ₹25000 प्रति बाल श्रमिक की दर से एफडी जमा कराया गया जो उक्त बाल श्रमिकों को 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद प्राप्त होगा।
श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कुल 29 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया गया जिसमें 10 आवेदन स्वाभाविक मृत्यु की दशा में ₹30000 अनुदान भुगतान हेतु जबकि 18 आवेदन दुर्घटना मृत्यु की दशा में ₹100000 अनुदान भुगतान हेतु स्वीकृत किए गए जबकि एक आवेदन असाध्य रोग हेतु ₹25000 की स्वीकृति दी गई।
बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत खुटौना प्रखंड से एक जबकि पंडौल प्रखंड के दो कुल 3 लाभुकों को ₹100000 प्रति लाभों की दर से अनुदान राशि का भुगतान कराया गया।
श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल निबंधित निर्माण श्रमिकों की संख्या 37681 है जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 मैं कुल 3282 निर्माण श्रमिकों का ऑनलाइन निबंधन किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला समादेष्टा के द्वारा विभिन्न श्रमिकों को ई श्रम कार्ड , आयुष्मान कार्ड , लेबर कार्ड तथा बोर्ड के द्वारा संचालित मातृत्व लाभ अनुदान प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
विदित हो कि श्रम अधीक्षक के निर्देशानुसार 30.04.2023 को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तथा कार्यालय कर्मियों एवं श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों के द्वारा मधुबनी शहर में 13 नंबर गुमटी तथा राजनगर के रांटी चौक के पास कैंप कर वहां काम की तलाश में इकट्ठा होने वाले सभी निर्माण श्रमिकों को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन, नवीकरण , निबंधन की पूरी प्रक्रिया तथा बोर्ड के द्वारा संचालित 16 योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा वसुधा केंद्र के माध्यम से निर्माण श्रमिकों का आवेदन ऑनलाइन कराया गया तथा संबंधित प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा उनके आवेदन को ऑनलाइन स्वीकृत कर आज मई दिवस के अवसर पर श्रम अधीक्षक कार्यालय में लेबर कार्ड का वितरण कराया गया।
इसके अलावा आज के कार्यक्रम में स्टार फ्लावर मिल पंडोल, पंडोल फ्लावर मिल, रिलायंस रिटेल लिमिटेड , वी मार्ट, बिहार दुर्गा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पंडोल के प्रबंधकों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत एवं वित्तीय वर्ष 2022-2023 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 3 कामगारों को आज के इस कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला समादेष्टा होमगार्ड के हाथों पुरस्कृत कराया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में मिहिर कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंडोल, गोविंद कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका, हितेश कुमार भार्गव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खजौली, संतोष कुमार पोद्दार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोघरडीहा, चंदन कुमार गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर , प्रेम कुमार शाह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जयनगर, कार्यालय कर्मी मोहन राम समाज आयोजक एवं मनोज कुमार गुप्ता डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।