Bihar Nagar Nikay Chunav: बिहार के 31 नगर निकायों में चुनाव की तैयारी तेज, मई में चढ़ सकता है सियासी पारा
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार के 31 नगर निकायों में चुनाव संपन्न कराने की तैयारियां तेज कर दी हैं। तीन मई को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही आयोग चुनाव की घोषणा कर सकता है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में पत्र लिखकर 31 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।
मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में चुनाव की संभावना:
आयोग की वर्तमान तैयारियों के अनुसार, मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है। अहम यह है कि पहली बार इन 31 नगर निकायों के मतदाता सीधे महापौर और उप महापौर चुनेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिन 31 नगर निकायों में मतदान कराया जाना है, उसमें 24 नगर निकाय ऐसे हैं, जिनके पदाधिकारियों का कार्यकाल काफी पहले समाप्त हो चुका है। शेष सात नगर निकाय ऐसे हैं, जिनके जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है।