नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। कल ही ‘मोदी सरनेम’ मामले में टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट की ओर से दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद आज लोकसभा सचिवालय ने यह फैसला दिया है के राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की जाती है। आर्टिकल 102(1)(e) के तहत यह फैसला किया गया है, सूरत कोर्ट के फैसले वाले दिन यानी 23 मार्च से राहुल गांधी की सदस्यता चली गई है।
Breaking: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द, लगभग 8 सालों तक लग सकता है चुनाव लड़ने पर रोक।
कल ही सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई थी दो साल की सज़ा।
#RahulGandhi #HindustaniMedia #Congress pic.twitter.com/8T5Fa8ldMk
— Hindustani Media (@MediaHindustani) March 24, 2023
गौरतलब है कि मोदी सरनेम वाले मानहानि केस (Defamation Case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गुरुवार को सूरत कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, कोर्ट ने उनको तत्काल जमानत भी दे दी, साथ ही उन्हें ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत देते हुए उनकी सजा को निलंबित किया था।
इस फैसले के बाद ये तय है के लगभग 8 सालों तक राहुल गांधी कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। कल कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने किया था ये ट्वीट:
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
– महात्मा गांधी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023