समस्तीपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आह्वाहन पर तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी समस्तीपुर के तत्वधान में भारत सरकार द्वारा चलायेजा रहे “हम दो हमारे दो” के शासन, देश की संपत्ति का बंदरबांट करना, आर्थिक अराजकता फैलाने के विरुद्ध तथा देश के युवा नेता कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को झूठे मुकदमों में फसाने विरुद्ध एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
जुलूस का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। जुलूस में अन्य लोगों के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह, सत्य नारायण सिंह, नूर आलम सिद्दीकी, कामेश्वर पासवान, अब्दुल फत्ताह, सुनील पासवान, फैज अहमद फैज, मो० मोहिउद्दीन आदि लोग शामिल हुए।
संवाददाता: तनवीर आलम तन्हा