मधुबनी – रहिका: शिक्षित समाज के बिना समाज का विकास करने की बात बेईमानी होगी, इतिहास इस बात की साक्षी है के जो समाज जितना अधिक शिक्षित है वह समाज उतना ही अधिक विकसित हुआ है। यह बातें सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने रहिका प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में आयोजित एमटीटी कॉलेज की ओर से पाठ योजना समापन सह बिहार के शैक्षणिक उन्नयन में प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कही।
मौके पे उद्घाटन कर्ता MTTC कॉलेज के डायरेक्ट आसिफ़ अहमद, मुख्य अतिथि SDM मधुबनी, अश्विनी कुमार, अध्यक्षता उदय भूषण प्रसाद निराला ने किया, वहीं मंच संचालन राजू झा ने किया।