प्रभावी लेखनशैली और सहज सरल स्वभाव के लिए लंबे समय तक याद किए जाएंगे पत्रकार सुनील कुमार मिश्रा : मंत्री संजय झा
गौतम झा
अररिया संग्राम / झंझारपुर:
बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने मधुबनी जिले के वरिष्ठतम पत्रकार एवं साहित्यकार सुनील कुमार मिश्रा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । जारी शोक संवेदना में मंत्री संजय झा ने कहा है कि सुनील कुमार मिश्रा जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ । वे अपनी प्रभावी लेखनशैली और सहज – सरल स्वभाव के लिए लंबे समय तक याद किए जाएंगे। मंत्री श्री झा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए नमन किया है । शोक व्यक्त करने वालों में नवानी निवासी पंडित प्रमोद झा शास्त्री उर्फ बड़का बौआ, पत्रकार अखिलेश कुमार झा, अड़रिया निवासी समाजसेवी शंकर कुमार झा, पत्रकार गौतम झा, रितेश कुमार राय आदि शामिल हैं ।