Bollywood: बॉलीवुड के मशहूर अदाकार अक्षय कुमार कैनेडियन होने की वजह से अक्सर ट्रोल होते रहते है। ऐसा कई दफा हुआ है के सोशल मीडिया पर अक्षय को लोग कैनेडियन होने की वजह से ट्रोल करते है।
रिलीज़ हुई अक्षय की “सेल्फ़ी”:
अक्षय की नई फिल्म सेल्फी आज सिनेमा घर में रिलीज़ होगी। उसी के प्रमोशन में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की उनको बुरा लगता है जब लोग उनका मज़ाक बनाते है कैनेडियन होने के लिए, आगे उन्होंने कहा के भारत उनके लिए सब कुछ हैं। भारत में उन्होंने सब कुछ कमाया है, अब एक मौका मिला है भारत को कुछ वापस करने का।
बॉलीवुड एक्टर ने बताया की कैनेडियन पासपोर्ट तब लिया था जब उनकी 15 लगातार फिल्म फ्लॉप हो गई थी तब उन्होंने कनाडा जाने के लिए सोच लिया था। उनके एक दोस्त वही रहते थे तब जाकर अक्षय वहां उनके पास जा के काम करने लगे थे, लेकिन तब उनकी दो फिल्म रिलीज़ होने के लिए थी और किस्मत से दोनों हिट हो गई। उसी के बाद वो वापस भारत आ गए और उनको काम मिलने लग गया। वो उस पासपोर्ट के बारे में भूल गए थे लेकिन अब उन्होंने पासपोर्ट चेंज के लिए अप्लाई कर दिया है।
हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू:
आपको बता दें के डायरेक्टर राज मेहता की नई फिल्म सेल्फी आज रिलीज हो रही है जिसमें अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरुचा प्रमुख भूमिका में हैं। ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 की भी शूटिंग शुरू कर दी है।