India vs Pakistan: टीम इंडिया की वीमेंस T- 20 वर्ल्डकप में शानदार शुरुआत हुई है। चौथे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर ज़बरदस्त शुरुआत किया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था। जिसके जवाब में भारत ने 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आपको बता दें के केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में ग्रुप बी के मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 4 विकेट पर 149 रन बनाए थे, पाकिस्तान के तरफ से बिस्मा मारूफ ने 68 रन की तूफानी पारी खेली थी। जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर 19 ओवर में 150 रन के टारगेट को हासिल कर लिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया। वही इस मैच में ऋचा घोष और राधा यादव का भी बेहतर प्रदर्शन रहा।