अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान दरभंगा के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी करेह नदी के हथौड़ी घाट पर 2014 में नाबार्ड संपोषित 30, 20, 61,100 रूपये की लागत से निर्मित पुल के बीच में क्षतिग्रस्त वियरिंग कोट को देखते हुए दरभंगा प्रमंडल पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है । कहा कि वियरिंग कोट के टुटने से लोहा की छड़ उपर आ गई है । जिसके कारण लोहा में जंग लगने से पुल टूट सकता है । श्री चौधरी ने कार्यपालक अभियंता से मांग की है कि इसकी यथा शीघ्र मरम्मति करवाई जाय, ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना नही घटित हो ।
