हरलाखी – थाना क्षेत्र के उमगांव बाजार चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में फिर से एक नवजात शिशु की मौत का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कानहरपट्टी गांव निवासी नसीमा खातून प्रसूति के लिए उमगांव बाजार चौक स्थित एक क्लिनिक पहुंची। जहां उसे भर्ती ले लिया गया. उक्त क्लिनिक में महिला ने पुत्र को जन्म दी. लेकिन जम्म के बाद से नवजात शिशु की हालत बिगड़ते गया। परिजनों के लाख कहने के बावजूद सबकुछ ठीक करनें का दावा करते रहा. लेकिन सोमवार देर रात बच्चे का मौत हो गया. परिजनों ने बताया कि मौत के बाद भी कथित डॉक्टर के द्वारा मोटी रकम का डिमांड किया गया। हद तो तब हो गया जब कथित चिकित्सक ने धमकी दिया कि जबतक पूरा पैसा नही दोगे तबतक बच्चे का शव को नही ले जाने देंगे. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूटने लगा. फिर काफी हो हंगामा के बाद बच्चे की शव को ले जाने दिया गया. उधर सूचना मिलने के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल किया।
जानकारी के मुताबिक उमगांव में धड़ल्ले से अवैध क्लिनिक चल रहा है. जहां बिचौलियों के माध्यम से प्रसूति के लिए मरीज पहुंच जाते है. स्थानीय लोगों की माने तो इन सभी अवैध क्लिनिंक में आए दिन जच्चा बच्चा का मौत देखने सुनने को मिलता है. हालांकि सीएस मधुबनी के द्वारा कई बार धावा दल का गठन कर छापेमारी की जाती है. लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही सभी अवैध क्लिनिक के संचालक ताला लगाकर फरार हो जाते है. बहरहाल देखना होगा कि अवैध क्लिनिक के विरुद्ध विभाग क्या कार्रवाई करती है।