जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में नगर निगम, मधुबनी परिसर स्थित नवनिर्मित मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल का निरीक्षण कियाl जिलाधिकारी ने नवनिर्मित वृद्धजन आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आश्रय स्थल के हॉल, महिला कक्ष एवं किचन में अतिरिक्त वेंटिलेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिएl उन्होंने शौचालय, भोजन कक्ष, किचन आदि की साफसफाई को लेकर भी विशेष निर्देश दिएl गौरतलब हो कि मधुबनी जिला मुख्यालय के वृद्धजन आश्रय स्थल नगर निगम परिसर में निर्मित किया गया है, जिसमें 60 साल से अधिक की उम्र के वृद्धजन, जिन्हें उनके पुत्र/पुत्रियों द्वारा निर्वासित कर दिया गया हैlउनके वहां रहने की व्यवस्था की गई है. इसको लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई गई है, जिसमें अपर समाहर्ता आपदा, नगर आयुक्त तथा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा मनोनीत सदस्य के रूप में रहेंगेl उक्त आश्रय स्थल में पचास बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें रहने वाले वृद्धजनों के लिए भोजन-आवासन के अतिरिक्त योग क्लास, मेडिटेशन, स्वास्थ्य सुविधाएं तथा मनोरंजन के सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगीl इस अवसर पर नगर आयुक्त के अलावा मधुबनी नगर निगम के मेयर अरुण राय भी उपस्थित थे।