हरलाखी से एजाज अहमद की रिपोर्ट:
बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती ने गुप्त सूचना के आधार पर हरलाखी थाना क्षेत्र में चल रहे एक मकान में छापेमारी की. जहां देह व्यापार में शामिल दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के हटबरिया पुल से करीब आधा किलोमीटर दूर कमला नहर किनारे एक मकान में वर्षो से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है, जिससे सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है. आसपास के लोगों का नाकोदम हो गया है. इधर सूचना मिलते ही डीएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची. जहां थाने की पुलिस के सहयोग से चारों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मौके से एक बैग में रखे 47 पीस कॉन्डोम बरामद हुआ. देह व्यापार में शामिल गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी राम यतन साफी, रहिका निवासी 28 वर्षीय एक महिला, कोलकाता के बाराबजार निवासी दूसरा महिला व देह व्यापार का धंधा चलाने वाले बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिलकोर गांव निवासी मो. जासिम के रूप में किया गया हैl
पूछताछ के क्रम में कोलकाता निवासी महिला ने कहा कि वह एक वर्ष से जसिम के साथ मिलकर देह व्यापार के धंधा में संलिप्त हैl जासिम के द्वारा प्रत्येक ग्राहक दो सौ से तीन सौ रुपये तक दिया जाता हैl वहीं दूसरी महिला ने कहा कि पोखरौनी सौराठ निवासी सूरज मंडल ने जसिम से मिलवाया था. जहां प्रति ग्राहक दो सौ दिया गया,हालांकि मौके से पोखरौनी के सूरज मंडल फरार हो गया था.