Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारजिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में विशेष...

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में विशेष सर्वेक्षण अमीन का सैद्धांतिक प्रशिक्षण आयोजित हुई।

प्रशिक्षण के दौरान राजस्व विभाग तथा विशेष सर्वेक्षण का परिचय, राजस्व एवं सर्वेक्षण का संक्ष्पित इतिहास उयोगिता, कैडेस्ट्रल एवं रिविजनल सर्वे की संक्ष्पित जानकारी एवं भूमि स्वामित्व के प्रकार एवं राजस्व एवं भूमि सर्वेक्षण संबंधित शब्दावली, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोवस्त अधिनियम एवं नियमावली एवं राजस्व अधिनियमों की सामान्य जानकारी बी0टी0 एक्ट , दाखिल खारिज, भुदान, सिंलिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण राजस्व अधिनियमों की संक्षिप्त जानकारी पर चर्चा की गई।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक- श सुरेश कुमार, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, अबू अक्सर, सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी, ओम प्रकाश ,विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी एवं अंशू प्रसून्न राजस्व पदाधिकारी-सह-कानूनगो द्वारा उपस्थित नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण अमीन को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन का सैद्धांतिक प्रशिक्षण कुल-06 (छह) दिनों का एवं 11 दिनों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिनांक-12.07.2024 से 19.07.2024 तक प्रथम चरण दिनांक-20.07.2024 से दिनांक-26.07.2024 तक द्वितीय चरण एवं दिनांक-27.07.2024 से दिनांक-02.08.2024 तक तृतीय चरण (अवकाश के दिन को छोड़कर) डी0आर0डी0ए0, मधुबनी के सभागार में निर्धारित है। जिसमें भूमि सर्वेक्षण संबंधित शब्दावली, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोवस्त अधिनियम एवं नियमावली एवं राजस्व अधिनियमों की सामान्य जानकारी बी0टी0 एक्ट एक्ट, दाखिल खारिज, भुदान, सिंलिंग, राजस्व एवं सर्वेक्षण का संक्ष्पित इतिहास उयोगिता, कैडेस्ट्रल एवं राजस्व विभाग तथा विशेष सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी गई।

उक्त अवसर पर एडीएम शलैश कुमार, सुरेश कुमार, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, अबू अक्सर, सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी, ओम प्रकाश विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी एवं अंशू प्रसून्न राजस्व पदाधिकारी-सह-कानूनगो उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर