मधुबनी : जिलाधिकारी,अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिले भर से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए सबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन का निदेश दिया है।*
*बताते चलें कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 125 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए थे।*
*पंडौल प्रखंड के निवासी लाल राम ने अपने ग्रामीण के विरुद्ध मार-पीट करने व जान से मारने की धमकी देने से संबंधित शिकायत की है।’
रहिका प्रखंड के रेनु देवी द्वारा विपक्षी का जमाबन्दी रद्ध एवं निर्गत रसीद को रद्ध करने से संबंधित शिकायत की गयी है। कलुआही निवासी अनिता देवी ने कोशी नहर पश्चिमी प्रमण्डल के नहर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने से संबंधित शिकायत की गयी है। झंझारपुर के निवासी जुबेदा खातुन एवं अन्य सफाईकर्मी के द्वारा Orion Security Solution Pvt. Ltd, New Delhi के माध्यम से विद्यालय में सफाईकर्मी का मानदेय नहीं मिलने से संबंधित शिकायत किया है। प्रखंड राजनगर के निवासी उमेश मुखिया ने अपने पैतृक जमीन पर उनके पडोसी फिरन मुखिया ललित मुखिया एवं अन्य के द्वारा अतिक्रमण कर पक्का घर बना लेने और मार-पीट एवं जान से मारने संबंधित शिकायत की है।’
*जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से सारी शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिलधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी दिए।