तेजस्वी यादव
पटना एयरपोर्ट पर चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह सिर्फ नफरत को ट्रेंड्स करवाने बिहार आते हैं, सिर्फ झूठ बोलते हैं उनके झूठ में बिहार के लोग फंसने वाले नहीं हैं। यहाँ झूठ और नफरत का ट्रेंड्स नहीं, जॉब का ट्रेंड्स चलेगा। बिहार को इन्होंने क्या दिया? अभी तक विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला है? इस बार बीजेपी टन-टना-टन, टन-टन टारा हो जायेगी नौ दो ग्यारह।
विजय चौधरी :
बिहार की जनता सब जानती है, कौन नौकरी दिया है यह बात सबको पता है। बगैर मुख्यमंत्री का कुछ भी संभव नहीं हो सकता। तेजस्वी क्रेडिट लेने में असफल हैं। जिस भी विभाग में पद खाली होती है उसको भरना और नई नौकरियों को सृजित करना सिर्फ वित्त विभाग और मुख्यमंत्री करते हैं। कोई कुछ भी कह सकता है उसे कोई रोक नहीं सकता।