तेजस्वी यादव :
चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ज्यों-ज्यों चुनाव आगे बढ़ रहा है दिन-प्रतिदिन प्रधानमंत्री के भाषण और भाषा में भारी गिरावट होने लगी है, जो उनके समर्थकों को भी पसंद नहीं है। प्रधानमंत्री को संविधान का बेसिक ज्ञान नहीं है। ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे, जरा प्रधानमंत्री से पूछिये कि हमने पांच बार उनको जाति-आधारित गणना करवाने के पक्ष में पत्र लिखा, बंद कमरे में मिले परंतु उन्होंने मना कर दिया। हम जब सरकार में आये तो जाति आधारित गणना करवाया। प्रधानमंत्री को संविधान का बेसिक ज्ञान समझना चाहिए और अपनी भाषा को सुधारिये। प्रधानमंत्री स्वयं आरक्षण के विरोधी है। उनकी धमनी में ही आरक्षण विरोधी खून बहता है। ये लोग क्या बताएंगें हमें, प्रधानमंत्री बेचारे हो गए हैं। इतनी गर्मी हो रही है कीचड़ ही नहीं है, तो कमल कैसे खिलेगा!
मुकेश सहनी :
तेजस्वी यादव के साथ चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री परेशान हो गए हैं, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं, जनता भी समझ गयी है लोग इसबार इंडिया गठबंधन के साथ हैं।