रिपोर्ट : सानु झा
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने 200 रैली किया। तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी ने इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए हेलीकॉप्टर में केक काटा, जिस पर हैप्पी 200 था। महागठबंधन के ओर से कहा गया कि लोगों को अब मिर्ची लगेगी। इस घटनाक्रम के बाद सियासी पारा काफी गरम हो गया है।
नेताओं का बयान :
चिराग पासवान : चिराग ने कहा कि अब महज कुछ ही दिनों परिणाम साफ होने वाला है, तब पता चलेगा कि किसको मिर्ची लगी या नहीं। इन पांच चरणों के मतदान में NDA को 315-325 सीटों मिल चुकी है। बचा छठा और सातवां चरण में NDA चार सौ पार होने वाला है।
उमेश कुशवाहा : JD(U) प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 200 रैली करें या 400 कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, तेजस्वी को लोगों ने नकार दिया। आज जो सारण में घटना हुई है उसका तार जरूर लालू परिवार के साथ जुड़ा होगा। जो जांच के बाद स्वयं पता चलेगा।
विजय चौधरी : हेलीकॉप्टर में मुर्गा खाये इससे मुझे क्या लेना-देना। जनता सब देख रही, इसका फैसला जनता करेगी।
प्रेम कुमार : तेजस्वी सपना देख रहे हैं, बिहार ने अंधेरे और गड्ढे वाला का शासन देखा है। बिहार में डबल इंजन की सरकार फिर आ रही है।