रिपोर्ट : सानु झा
बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK पाठक इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। ACS KK पाठक ने पहले गर्मी की छुट्टियों में तब्दीली की इसके बाद जब स्कूल खुले तब स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया। कहा गया स्कूल सुबह 6 बजे से दोपहर के 1.30 बजे तक स्कूल चलेंगे। अब इस नियम में भी बदलाव किया गया।
क्या है नया नियम :
बदहाल बिहार की शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन की चाहत रखने वाले ACS KK पाठक के नए-नए फरमानों से शिक्षकों के साथ-साथ बच्चें भी परेशान रह रहे हैं। अब किसी भी हाल में सुबह 5:45 तक शिक्षकों को विद्यालय आना होगा. शिक्षा विभाग के तरफ से नए पत्र में कहा गया है कि चेतना सत्र का संचालन सुबह 6 बजे करना होगा। विद्यालय आते ही शिक्षकों को सेल्फी भेजनी होगी. नोटकैम से एचएम ग्रुप में सुबह 06:05 बजे तक सेल्फी भेजनी होगी. फिर दक्ष क्लासेस यानी 1.30 के बाद भी सेल्फी भेजनी होगी। तय समय पर अगर फोटो को अपलोड नहीं किया गया तब शिक्षकों को अनुपस्थित मानकर उनकी वेतन की कटौती की जाएगी।