IPL 2024 की नीलामी में उत्तर प्रदेश के युवा सितारे समीर रिजवी का जलवा देखने को मिला। 20 साल के इस क्रिकेटर का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। हालांकि, उन्हें आईपीएल की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 42 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा। सीएसके ने समीर को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
समीर पर बोली के दौरान गुजरात टाइटन्स (GT) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिर में चेन्नई की टीम ने बाजी मार ली और रिजवी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
IPL Auction 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स ने समीर रिजवी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा, छक्के लगाने में हैं उस्ताद:
उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले 20 साल के समीर रिजवी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये चेन्नई सुपर किंग ने खरीदा. उनके घर में खुशी का माहौल है. समीर रिजवी बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और उन्होंने घरेलू सीजन में खूब रन बनाए हैं. समीर को सिक्सर किंग के नाम से भी जाना जाता है।
समीर बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं:
मामा और कोच तंकीब अख्तर ने बताया कि समीर 5 साल की उम्र से ही उनके साथ ग्राउंड में जाता था. क्रिकेट का शौक उसे बचपन से ही था वो बैटिंग शानदार करता था, वहीं से उसकी जर्नी शुरू हुई. आईपीएल में जो उसकी बोली लगी वह आइडियल है. समीर बहुत छक्के मारता है और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करता है. चेन्नई ने उसे इतना महंगा खरीदा है तो कुछ सोच कर ही खरीदा होगा. समीर का बेस प्राइस 2 लाख रुपये था लेकिन उन पर सीएसके ने भरोसा जताते हुए अपने खेमे में शामिल कर लिया है.
इस वजह से मोटी रकम में बिके:
20 साल के युवा बल्लेबाज रिजवी को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. वह मेरठ के रहने वाले हैं. समीर ने मौजूदा घरेलू सीजन और उत्तर प्रदेश टी20 लीग में अपने बल्ले से कहर बरपाया था. समीर ने यूपी टी 20 लीग में खेली 9 पारियों में 455 रन बनाए और वह इस लीग के तीसरे टॉप स्कोरर भी रहे. समीर ने 47 गेंदों में इस लीग की सबसे तेज सेंचुरी भी लगाई और टूर्नामेंट में 35 छक्के भी ठोके थे.
यूपी टी20 लीग खत्म होने के बाद अंडर-23 ट्रॉफी में भी समीर के बल्ले का तूफान देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में समीर ने कुल मिलाकर 7 मुकाबले खेले. इसकी 6 पारियों में में 37 छक्के जड़ते हुए 454 रन ठोके. इसी परफॉर्मेंस के दम पर IPL के स्काउट ने समीर के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद को बताया था. समीर दाएं हाथ के सुरेश रैना हैं. यही कारण है कि चेन्नई की टीम ने समीर पर इतना मोटा दांव लगाया है.
सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं:
समीर की माता रुकसाना ने बताया कि समीर में क्रिकेट का जुनून इस तरह था कि बचपन में भी सोते समय ऐसे करता था जैसे पिच पर बैटिंग कर रहा हो. उन्होंने कहा कि उनका बेटा सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता है. उन्हें पूरी उम्मीद है उनका बेटा आईपीएल में बेहतर बैटिंग प्रदर्शन करते हुए इंडिया की टीम में चयनित होगा.