Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारशिक्षा से ही संस्कारवान बनेंगे बच्चे - झा | इंस्पिरेशन पॉइंट का...

शिक्षा से ही संस्कारवान बनेंगे बच्चे – झा | इंस्पिरेशन पॉइंट का हुआ उद्धाटन

शिक्षा से ही बच्चे संस्कारवान बनेंगे। इसके लिए रीजनल सेकेंड्री स्कूल का प्रयास सराहनीय है। ये बातें अवकाशप्राप्त दूरसंचार अधिकारी के के झा उर्फ ललन झा ने कही। वे रविवार को जलधारी चौक पर रीजनल सेकेंडरि स्कूल के इंस्पेरेशन प्वांइट के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने कहा कि इंस्पेरेशन प्वांइट एक सराहनीय कदम है। प्रो कुंवर जी राउत ने कहा कि इस एरिया के बच्चों को इससे लाभ होगा। ई प्रत्युष परिमल ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि यहां के बच्चे आगे बढ़ेंगे।

अध्यक्षता करते हुए रीजनल सेकेंडरि स्कूल के निदेशक डा.आर एस पांडेय ने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाना। ताकि वे देश दुनियां में अपने परिवार एवं मधुबनी का नाम रौशन कर सके। मंच संचालन करते हुए प्राचार्य डा. मनोज झा ने कहा कि जलधारी चौक पर रीजनल सेकेंडरि स्कूल का इंस्पेरेशन प्वांइट बच्चों को उनकी बहुमुखी प्रतिभा निखारने में मदद करेगा। मौके पर डा. निर्मला कुमारी, वरीय अधिवक्ता कमल नारायण यादव, हरेन्द्र भट्ठ, एलआईसी के अवकाशप्राप्त अधिकारी पी के झा, एस एनएलाल, मनोज चौधरी, सत्यनारायण मिश्र, महेश सिंह, जटाधर झा, रमण प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सहित कई लोग थे।

संवाददाता – शाहिद कामरान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर