इंटर मे मिली सफलता के बाद बधाई देते परिवार के लोग।
पंडौल, मधुबनी: कहते है कि प्रयास करने सफ़लता ज़रूर मिलती है, ये बात साबित किया है सकरी के एक ही परिवार के चार बच्चों ने, जिन्हें एकसाथ ही कामयाबी मिली है। सकरी निवासी स्व महमूद आलम के पुत्र सह पत्रकार अयाज़ महमूद की पुत्री ने साइंस मे तथा उमर महमूद के पुत्र अदनान उमर ने कामर्स मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
सकरी दरवार टोला की रहने वाली सूमैरा अयाज़ अनुपलाल परियोजना बालिका उच्च+2 विद्यालय ब्रह्मोत्तरा पंडौल की छात्रा है। मा गृहणी है जबकि पिता पत्रकार है। जबकि सभी चाचा वयवसाय करते है। जिंहोने विज्ञान के बायोलाजी मे 380 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसको लेकर सूमैरा अयाज़ ने अपनी सफलता का श्रय अपने टीचर नेजाम शाहिद व अभिभावक को को दिया है। उन्होने बताया वे दसवी मे भी प्रथम आई थी अब इंटर मे प्रथम आ कर वे मेडिकल की तैयारी करेंगी। वही सूमैरा अयाज़ की बहन सफ़ीना अयाज़ व भाई वकार अयाज़ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि अयाज़ महमूद के भाई उमर महमूद के पुत्र अदनान उमर ने कामर्स मे 308 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्रपात किया है। एक ही परिवार मे चार बच्चो को मिली कामयाबी की चर्चा खूब हो रही है। लोग बधाई देने घर पहुँच रहे है।